Common University entrance test (CUET) 2023 एग्जाम समाप्त हो गया है अब सभी विद्यार्थियों को इंतजार है
कि Cuet की कट ऑफ कितनी जाएगी जिससे विद्यार्थियों का चयन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अच्छे कोर्स के लिए दाखिला हो सके
Cuet एग्जाम की बात करें तो इसका एग्जाम 05,06,07,08 जून 2023 को देश के
विभिन्न राज्यों के अनेक शहरों में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराया गया
अलग-अलग यूनिवर्सिटी का अलग-अलग cut off जाएगी जैसे कि अगर हम दिल्ली यूनिवर्सिटी के नार्थ कैंपस की बात करें तो यहां की कट ऑफ बहुत ज्यादा रहने वाली है
अगर आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी के अच्छे कॉलेजों में दाखिला लेना है तो आपका नंबर 800 में से GN -760, OBC - 750, SC -ST 720 प्लस होनी चाहिए
वहीं अगर आप BHU, JNU में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपका नंबर 700 तक होना चाहिए
आपको जीन भी अच्छे विश्वविद्यालय में दाखिला लेना है आपका नंबर 700 से ज्यादा होना ही चाहिए तभी आप दाखिला ले सकते हैं।