एसएससी सीजीएल 2023 का फॉर्म भरा जा चुका है सभी उम्मीदवारों को इंतजार है कि

SSC CGL Tier 1 Syllabus 2023

CGL का एग्जाम कब से स्टार्ट होगा तो आपको बता दे कि एग्जाम डेट से पहले यह जानना जरूरी है कि

SSC CGL Tier 1 Syllabus 2023 तथा एग्जाम पैटर्न क्या रहने वाला है

क्योंकि बिना एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस की जानकारी के आप एसएससी सीजीएल टियर फर्स्ट का एग्जाम नहीं पास कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल टियर फर्स्ट में 4 खंड होते हैं।

1. सामान्य बुद्धि तथा तर्कशक्ति 2. सामान्य ज्ञान (संविधान, भूगोल, इतिहास, सामान्य विज्ञान, वार्ता आदि) 3. संख्यात्मक अभिरुचि 4. अंग्रेजी भाषा ज्ञान

प्रत्येक खंड से 25 क्वेश्चन पूछे जाते हैं प्रत्येक क्वेश्चन दो नंबर का होता है।

ऐसे में देखा जाए तो 100 क्वेश्चन 200 नंबरों का तथा 60 मिनट समय दिया जाता है।